गोरखपुर, फरवरी 14 -- कुशीनगर। पडरौना शहर के जटहां मोड़ से लेकर अम्बे चौक तक पूरा दिन जाम से लोग परेशान रहते हैं। वजह ये है कि यहां वाहन चालक स्टैंड पर अपने वाहनों को खड़ा नहीं करते बल्कि रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। इससे अन्य वाहनों को निकलने की जगह नहीं बचती। जाम की समस्या पूरे दिन बनी रहती है। बिहार प्रांत व जटहा बाजार सहित सौकड़ों गांव के लोगों को पडरौना शहर में आने के लिये ये मुख्य मार्ग है। जैसे ही शहर के अम्बे चौक से आगे बढ़ते हैं लोग जाम में फंस जाते हैं। इससे उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जटहां रोड पर ही वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियां भरने लगते हैं। इस रोड पर चलने वाले बस व अन्य वाहन खटारा होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इनके फिटनेस की जांच भी नहीं होती, जिससे इसमें सफर करने वाले यात्रियों के...