कुशीनगर, मार्च 9 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर जनपद के जटहां बाजार से कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर तक रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी छा गई। लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। पडरौना बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जयप्रकाश प्रधान ने गुरुवार को जटहां बाजार में सुबह 6.30 बजे रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तब से रोडवेज की बस का संचालन शुरू हो गया है। इसके संचालन से देवगांव चौक, नेबुआ रायगंज, नौरंगिया, कोटवा मोड़, खैरटिया, पकड़ियार बाजार, पचफेड़ा, रामबाग, खोटहीं, निर्भया आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलने लगी है। इस बस के जटहां बाजार से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर गोरखपुर में सुबह 10.30 बजे पहुंचने का समय है। पुन: इसकी वापसी गोरखपुर से शाम 4 बजे है, ...