फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 5 -- कायमगंज, संवाददाता नगर के मोहल्ला जटवारा में ताज़िए के चबूतरे के पास लगा पकड़िया का 50 वर्ष से अधिक पुराना विशालकाय पेड़ बुधवार अचानक जड़ से उखड़ कर सड़क पार कर दूसरे सिरे पर स्थित मकानों पर जा गिरा, जिससे कई घरों को नुकसान हुआ और दीवार चटक गई। हादसे के दौरान कई राहगीर बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से सत्यप्रकाश भारद्वाज, जयप्रकाश भारद्वाज और वसीउर्रहमान के घरों की दीवारें चटक गईं। जयप्रकाश की पत्नी गीता के मुताबिक, पेड़ गिरते समय उनकी नातिन शिवी बाहर खेल रही थी, लेकिन सौभाग्य से वह सुरक्षित बच गई। हादसे में अयाज़ का सब्जी का खोखा पेड़ की चपेट में आकर टूट गया। उसमें रखा तख्त, सब्जी और अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह पेड़ लंबे समय से झुका हुआ था और कई बार अधिकारियों को हटवान...