हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- नगर निगम और पुलिस की टीम ने बुधवार को जटवाड़ा पुल चौक और मेन बाज़ार क्षेत्र से करीब 20 अस्थायी अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया कि इस दौरान बाज़ार क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। बताया कि कई स्थानों पर अवैध रूप से रखे गए खोखे, ठेले और दुकानदारी का सामान सार्वजनिक मार्ग में बाधा बन रहा था। टीम ने सभी अनधिकृत ढांचों को हटाया और नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी दी। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन निगम व पुलिस अधिकारियों के सामने उनकी नहीं चली। टीम पूरे समय मुस्तैदी से डटी रही और विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना बाधा के जारी रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...