समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- कल्याणपुर। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक एवं बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार को भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। बागमती तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों ने बताया कि बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार को जटमलपुर में 22 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी होने से जटमलपुर घाट के समीप निचले इलाके में रह रहे नीरज पासवान, शंभू पासवान, निरंजन शर्मा, बतहु पासवान एवं राकेश कुमार सहित अन्य लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ के पानी के फैलाव को देख परिवार सहित सभी लोग विस्थापित होकर ऊंची जगह पर शरण लिये हैं। वही बाढ़ का पानी तटबंध के निचले इलाके के खेत खलिहानों में भी फैल गया है। इसके कारण सब्जी सहित अन्य फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुका है। करीब 30 बीघा खेत में लगी फसल ब...