पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पूरनपुर। जंगल से बाहर आए तेंदुआ ने आवादी के पास एक कुत्ते को निवाला बना लिया। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों में दहशत बढ गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तेंदुआ के पदचिंह ट्रेस किए हैं। हरीपुर रेंज से लगे गांव जटपुरा में बीते कई दिनों से तेंदुआ की आवाजाही बनी हुई थी। इसकी वन विभाग को जानकारी भी दी गई थी। शनिवार की रात तेंदुआ ने गांव के पास एक खेत किनारे आवारा कुत्ते का शिकार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम बाघ मित्र के साथ मौके पर गई। वहां पर खेतों में तेंदुआ के पदचिंह ट्रेस किए हैं। ग्रामीणों को सतर्क करने की बात कही गई है। इसके अलावा टीम को भगवंतापुर क्षेत्र में रविवार को कहीं बाघ के पदचिंह नहीं मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...