मैनपुरी, नवम्बर 5 -- जटपुरा चौराहे से गांव बसैत तक जाने वाला करीब छह किलोमीटर लंबा डामरीकृत मार्ग जर्जर होकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की दयनीय स्थिति ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। पूरे मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण आए दिन वाहन पलटने और फिसलने से हादसे हो रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। आवागमन करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने से बाइक और साइकिल सवार आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। जर्जर सड़क के चलते बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण बताते हैं कि योगी सरकार द्वारा गड्ढामुक्त सड़क का दावा किया जा रहा है, लेकिन जटपुरा से बसैत के बीच सड़क की हालत बेहद खराब है। पिछले एक वर्ष में ग्राम...