पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। जटपुरा के पास खेतों में इन दिनों खुलेआम मिट्टी का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। दिन के उजाले में ही जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी की खुदाई का कार्य जारी है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों के सामने हो रहा है। कहने को तो पूरनपुर क्षेत्र में अवैध मिट्टी का खनन नहीं हो रहा। ऐसा ही प्रशासन दावा कर रहा है। प्रशासन का यह दावा धरातल पर हवा में है। रात ही नहीं दिन के समय भी समूचे तहसील क्षेत्र में खनन का खेल जारी है। मौजूदा समय में मिट्टी का खेल गांव जटपुरा के पास एक खेत में तेजी के साथ हो रहा। मशीनों से मिट्टी खोदाई का फोटो भी वायरल हुआ है। इसके अलावा गांव लाह के पास भ खनन का खेल चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी के अवैध खनन के कारण गांव के कई रास्ते जर्जर हो ग...