नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- सुप्रीम कोर्ट में आज (गुरुवार,24 अप्रैल को) तब अजीबीगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आपस में भिड़ गए। इसमें जज साहब को बीच में दखल देनी पड़ गई। बावजूद इसके दोनों के बीच तकरार काफी देर तक चलती रही और इंदिरा जयसिंह ने सॉलिसिटर जनरल की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई और पुरुषवादी मानविसकता अपनाने तक का आरोप मढ़ डाला। दरअसल, हुआ ये कि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की खंडपीठ राधिका वेमुला और आबेदा सलीम तड़वी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। ये दोनों क्रमश: उस रोहित वेमुला और पायल तड़वी की मां हैं, जिन्होंने कॉलेज परिसर में जातीय भेदभाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।PIL पर हो रही थी सुनवाई उच्च शिक्षण संस्थानों में जातीय भेदभाव और पूर्वाग्रह के खिलाफ...