नई दिल्ली, मई 2 -- अमेरिका के कंसास राज्य से एक हैरान करने वाली घटना समाने आई है। वाकया उस समय का है जब एक अदालती कार्रवाई चल रही थी। जज साहब एक मर्डर केस की सुनावई कर रहे थे, तभी अचाकन वहां हालात बेकाबू हो गए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भरी अदालत में अफरा तफरी मची हुई है। आखिर क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं। वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो हालात अचानक तब बेकाबू हो गए जब मर्डर केस में सजा सुनाए जाने से पहले पीड़ित की मां ने न्याय की गुहार लगाई। लेकिन न्याय की इस पुकार ने कोर्ट को जंग का मैदान बना दिया। 14 साल के लड़के की मां जीनेट डीस ने अदालत से गुजारिश की कि उसके बेटे के हत्यारे टेब्रायस रॉबिन्सन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मगर ये बयान अदालत में मौजूद रॉबिन्सन के परिवार को नागवार...