महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति 5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फरेंदा पर पावर एंजिल के साथ मीना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बीएसए रिद्धी पांडेय ने छात्राओं के साथ केक काटकर उनका मुंह मीठा कराया। सही करियर काउंसिलिंग भी की। बीएसए ने बालिकाओं को उनके लक्ष्य के बारे में पूछताछ की। किसी ने आईएएस व आईपीएस तो किसी ने जज व डॉक्टर बनने का लक्ष्य बताया। बीएसए ने इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा व सिविल सर्विसेज समेत अनेक तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस दौरान नारी सुरक्षा, शक्ति व स्वावलंबन के विषय में भी जानकारी दी। साथ में भोजन भी किया। इस मौके पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित सांस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस ...