बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली। अपर जिला जज प्रथम बरेली निकुंज मित्तल को प्रोन्नत करके पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल प्रयागराज साउथ बनाया गया है। वहीं बरेली में तैनात अपर जिला जज तृतीय विजेंद्र त्रिपाठी को विशेष जज एससीएसटी एक्ट बरेली बनाया गया है। यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योरान ने जारी किये हैं। हाईकोर्ट के जारी आदेश में बरेली के अपर जिला जज प्रथम निकुंज मित्तल को प्रोन्नत करके पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल प्रयागराज साउथ बनाये जाने से बरेली में तैनात अपर जिला जजों के न्यायिक कार्यक्षेत्र में फेरबदल हुआ है। अब विशेष जज एससीएसटी कुमारी अफशा को अपर जिला जज प्रथम, अपर जिला जज तृतीय विजेंद्र त्रिपाठी को विशेष जज एससीएसटी एक्ट, विशेष जज पाक्सो एक्ट प्रथम रामानंद को विशेष जज एन्टीक्रप्शन ब...