एटा, मई 13 -- आसपुर निवासी निवासी सरस्वती विद्या मंदिर की 12वीं की छात्रा दिव्यांजलि राज जज बनना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने 12वीं के बाद विधि शिक्षा में स्नातक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा 97.8 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में दूसरे स्थान पर रही हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षकों को दे रही हैं। आसपुर के किसान परिवार में जन्मी दिव्यांजलि राज देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपना रोल मॉडल मानती है। जिन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय जिस तरह से अपनी बात सभी देशों के राष्ट्रध्यक्षों को सामने रखी। उससे उनकी अपनी बात रखने की क्षमता प्रदर्शित हुई। इसलिए वह उनको अपना रोल मॉडल मानती हैं। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक जीटी रोड की छात्रा ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ 12व...