हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता विधायक बंशीधर भगत ने मंगलवार को जज फार्म की बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत की। वन विभाग की भूमि पर 13.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओवरहेड टैंक से क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। परियोजना का निर्माण यूयूएसडीए द्वारा किया जा रहा है। विधायक भगत ने कहा कि पेयजल की समस्या क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती रही है। अब यहां तीन ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद निरंतर और पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। अधिकारियों ने कहा कि इन टैंकों के तैयार होते ही स्थानीय पेयजल आपूर्ति में सुधार आने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों तक भी पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्र में सुनिश्चित हो सकेगी। लंबे समय से क्षेत्र में गर्मियों के दौरान उत्पन्न होने वाली जल समस्याओं क...