नई दिल्ली, मई 17 -- बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के सम्मान समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर. गवई ने कहा कि जज जमीनी हकीकत को नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका का लोगों से दूरी बनाए रखना असरदार नहीं है। बीसीआई ने हाल ही में नियुक्त 52वें मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य न्यायाधीश गवई ने दृढ़ता से कहा कि आज की न्यायपालिका मानवीय अनुभवों की जटिलताओं को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकती। मुख्य न्यायाधीश ने जज का पद स्वीकार करने में अपनी शुरुआती हिचकिचाहट को याद किया क्योंकि उनके पिता ने उनसे कहा था कि वकील के रूप में काम करना वित्तीय समृद्धि लाएगा, लेकिन जज के रूप में सेवा करने से उन्हें डॉ. बी. आर. आंबेडकर के सामाजिक और आर्थिक न्...