लखनऊ, नवम्बर 10 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति को जज की हत्या के संबंध में मेल भेजने वाले शातिर बंदी अनुभव मित्तल की जेल में सख्ती बढ़ा दी गई है। जेल प्रशासन ने सामान्य बैरक से हटाकर हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद करा दिया। सीसी कैमरे के साथ ही जेलकर्मी व अधिकारी इस पर विशेष नजर रख रहे हैं। जेल प्रशासन ने बंदी की मुलाकात बंद पर पाबंदी लगा दी है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके जायसवाल का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर बंदी अनुभव मित्तल की बैरक बदल दी गई है। उच्च सुरक्षा बैरक में रखा गया है। अनुभव मित्तल और आनंदेश्वर अग्रहरि की विशेष निगरानी की जा रही है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश है। इनकी हर गतिवधियों पर नजर रखी जा रही है। बैरक में तैनात जेलकर्मियों को निर्देश दिये गए हैं इसकी किसी दूसरी बंदी से बातचीत व मुलाकात न करने दें। शातिर बंदी की मुला...