बांका, जुलाई 21 -- बांका, निज संवाददाता। बांका व्यवहार न्यायालय परिसर में साफ सफाई के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का दायरा अब बढ़ते हुए न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर तक जा पहुंचा है। वैश्विक तापवृद्धि और जलवायु परिवर्तन की समस्याओं को लेकर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रधान जिला जज सत्यभूषण आर्य की अगुवाई में रविवार शाम विजयनगर स्थित जज कॉलोनी में पारंपरिक पौधों का वृक्षारोपण कार्य वन विभाग की सहयोग से संपन्न कराया गया। न्याय मंडल के प्रधान जिला जज सत्यभूषण आर्य के साथ सर्वप्रथम छपरा के रिटायर्ड जिला जज बी के मिश्रा द्वारा अमलताश का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।इसके बाद फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश धर्मेंद्र झा समेत सभी एडीजे और सीजेएम,एसीजेएम ने बारी बारी से एक पारंपरिक छायादार पौधे आवासीय परिसर में अपने ...