गोरखपुर, मई 23 -- प्रयागराज/गोरखपुर, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के पत्र पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस के आदेश से राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर में अमानवीय ढंग से रखे गए 71 बाल अपचारियों की दुर्दशा को लेकर जनहित याचिका कायम की गई है। इस जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने एक दैनिक समाचार पत्र में देवरिया से छपी खबर को लेकर स्वत: संज्ञान लेकर रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस मामले को जनहित याचिका मानते हुए चीफ जस्टिस के समक्ष प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था। जस्टिस यादव के पत्र पर चीफ जस्टिस ने इस मामले को जनहित याचिका कायम कर दो जजों की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए 23 मई को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले के अनुसार राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर में पाकशाला के आटे में कीड़...