बिजनौर, जनवरी 14 -- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड के आवास में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार कर उनसे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है। 20 दिसंबर को प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, बिजनौर के आवास विकास कॉलोनी स्थित सरकारी आवास से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। एक जनवरी को मजिस्टेªट की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे प्रयास शुरू कर दिए थे। 13 जनवरी को कोतवाली शहर पुलिस और सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनोज वर्मा निवासी शम्भा बाजार, कीर्ति वर्मा ...