नई दिल्ली, जुलाई 29 -- सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज के खिलाफ याचिका दायर कर 'अपमानजनक आरोप लगाने पर एक याचिकाकर्ता और उसके वकीलों को मंगलवार को अवमानना का नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की अगुवाई वाली पीठ याचिकाकर्ता एन. पेड्डी राजू द्वारा दायर स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसे अभिलेख अधिवक्ता (एओआर) रितेश पाटिल ने पेश किया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि तेलंगाना हाईकोर्ट के मौजूदा जज के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाए गए हैं। (एक फैसले में) यह माना गया है कि न केवल एक वादी, बल्कि (याचिका पर) हस्ताक्षर करने वाला वकील भी अदालत की अवमानना का दोषी है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम पेड्डी राजू के साथ-साथ वकीलों और एओआर को नोटिस जारी करते हैं। उन्हें यह बताने का निर्देश दिया जाता...