नोएडा, नवम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क के एक निजी कॉलेज के डायरेक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित डायरेक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नॉलेज पार्क स्थित एक निजी कॉलेज के डायरेक्टर ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित डायरेक्टर का आरोप है कि उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एक दिन कॉलर ने नशे की हालत में फोन किया और अपना नाम रितेश राय बताया। कॉलर ने कहा कि वह सेक्टर गामा वन रहता है। वह जज का बेटा है। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कॉलर की धमकी के बाद से पीड़ित डायरेक्टर काफी डरे हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी का कहना मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच ...