मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- राजेश कुमार, बंदरा। गायघाट विधानसभा अंतर्गत बंदरा प्रखंड में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी का गजब उत्साह दिखा। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात श्वेता द्विवेदी की शादी को लेकर घर में चल रही तैयारी के बीच उन्होंने खुद को मतदान करने से नहीं रोक पाई। श्वेता ने पहले मतदान किया, फिर शादी की रस्म पूरी की। परिजनों संग वे हत्था थाना क्षेत्र के सकरी मन स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 362 पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। श्वेता ने कहा कि छह नवंबर उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया। एक ओर जहां शादी की खुशी थी। वहीं, मतदान करने की भी उत्सुकता थी। बताया कि इस तरह का संयोग बहुत कम होता है। हाथों में मेहंदी रचाकर श्वेता जब बूथ पर पहु...