मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। यही जज्बा हमारे लोकतंत्र को दुनिया में बेमिसाल बनाता है, जब कोई प्रसूता नाव से नदी पार कर गोद में बच्चा लिए चार से सात किलोमीटर पगडंडी पर पैदल चलकर मतदान करती है। गुरुवार को मुशहरी प्रखंड में दिन के 11 बजे डुमरी पंचायत के बुधनगरा गंडक पार गांव की प्रसूता मुस्कान देवी और प्रियंका कुमारी में ऐसा ही जज्बा दिखा। दोनों ने बताया कि हाल ही में बच्चा हुआ है। उसे छोड़कर वोट गिराने जाना संभव नहीं था। वोट गिराने के लिए सुबह छह बजे घर से निकली थी। दो किलोमीटर पैदल चलकर नदी घाट पर आई। फिर नाव से नदी पार उतरकर दो किलोमीटर बुधनगरा मध्य विद्यालय में बूथ पर पहुंची। तबतक लाइन लंबी लग चुकी थी। काफी इंतजार के बाद जब मेरी बारी आई तो वोट डालकर पुनः नाव से नदी पार करने के बाद पैदल घर जा रही हूं। 'दूपहर बाद घ...