हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी जजी परिसर में एक युवक ने दिनदहाड़े अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। घटना में अधिवक्ता के चेहरे पर चोट लगी है। उपचार के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया। सोमवार को एक युवक जजी परिसर के भीतर आया और एक अधिवक्ता से उसकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि जमीन के दाखिल खारिज के मामले में वह अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था। इसी दौरान युवक बहसबाजी करने लगा और युवक ने हेलमेट से ही अधिवक्ता के मुंह पर हमला कर दिया। जिस कारण अधिवक्ता की नाक पर चोट लग गई और खून निकलने लगा। घटना को देख सभी अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और युवक को किसी तरह छुड़ाया। अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ह...