बिजनौर, जुलाई 14 -- शहर के व्यस्ततम जजी चौराहे पर सोमवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक जेबकतरे को लोगों ने जेब काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा। यह पूरा घटनाक्रम किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पुष्टि नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार को जजी चौराहे पर एक युवक भीड़भाड़ का फायदा उठाकर एक राहगीर की जेब काटने की कोशिश कर रहा था। तभी आसपास खड़े कुछ लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई और जेबकतरे की जमकर पिटाई शुरू हो गई। पब्लिक की पिटाई से जान बचाने के लिए युवक किसी तरह भीड़ से छूटकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस काफी देर बाद पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।...