विकासनगर, जून 25 -- मंगलवार को लगातार जारी बारिश से पछुवादून, जौनसार बावर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली कड़कने के साथ हुई जोरदार बारिश ने बुनियादी संसाधनों का हाल भी बिगाड़ कर रख दिया था। जलभराव की समस्या से तो लोग परेशान थे ही, अब बरसाती नालों के उफान पर आने से हालात और मुश्किल हो गए हैं। बीते कई दिनों से हो रही उमस गर्मी के बाद मंगलवार सुबह से मौसम ने करवट ली और बारिश का दौर शुरु हुआ। पहले दिन बारिश से मौसम सुहावना होने से लोगों गर्मी से राहत मिली, लेकिन दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी रहने से अब परेशानियों में इजाफा होने लग गया है। बारिश के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव समस्या का प्रमुख कारण बन रहा है। इसके साथ ही कई जगह सड़कों पर कीचड़ फैलने से परेशानी हो रही है। शिमला बाईपास के हसनपुर में ...