विकासनगर, जुलाई 19 -- जिलाधिकारी सविन बसंल चकराता की कनेक्टिविटी के लिए नासूर बने भूस्खलन जोन जजरेड़ का अब स्थायी समाधान के लिए आपदा ऐक्ट में प्रदत्त विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्लोब स्टेबलाइजेशन कार्य शुरू शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लोनिवि को जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। वर्षों से पहेली बने जजरेड़ भूस्खलन जोन के सुधारीकरण का पेच डीएम ने एक झटके में ही सुलझा दिया है। जजरेड़ स्लोब स्टेबलाइजेशन कार्य हेतु वन भूमि हस्तांतरण, लैंड क्षतिपूर्ति पेच फंस रहा था। डीएम ने आपदा ऐक्ट में विशेष शक्ति का प्रयोग कर मौके पर लोनिवि को डीपीआर करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को जिलाधिकारी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि 180 मीटर चौड़े तथा 200 मीटर उंचे दायरे में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन का मलबा सडक पर आता ...