फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। सरेआम लोगों पर हमले किए जा रहे। उन्होंने जजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी पर हुए हमले की जांच के लिए आईपीएस के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने की मांग की। पूर्व उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को तीन दिन पहले ग्रेटर फरीदाबाद में हुए हमले में घायल जजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी से मिलने के लिए सेक्टर-16 के एक निजी अस्पताल में आए थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले जितने भी आरोपी हैं, सभी को गिरफ्तार किया जाए। उनको सख्त सजा मिले। अभी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उन्हें जमानत दे दी गई। उन्होंने इस मामले में...