फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने जन नायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश करेगी। 22 जून की रात पीड़ित जिलाध्यक्ष अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अमोलिक चौक पर एक लाल रंग की गाड़ी गलत दिशा में आ रही थी। यह गाड़ी पीड़ित की गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद डंडों से हमला कर दिया गया। इसमें प्रदीप चौधरी समेत तीनों साथी घायल हो गए। थाना खेडीपुल पुलिस ने मामले में परमजीत, अमनऔर अन्नू समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेत से लौट रहे थे। हाईबीम ल...