फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- पलवल, संवाददाता। नागरिक अस्पताल परिसर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकेगी। इसे 100 बेड का बनाया जाएगा, जिसके निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 16 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर डीजी हेल्थ को भेज दिया है। बजट की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण पिछले तीन वर्षों से इस अस्पताल का निर्माण कार्य अटका हुआ था, लेकिन अब इसके फिर से बनने की उम्मीद जग गई है। इस नए जच्चा-बच्चा अस्पताल में सालाना लगभग 12 हजार महिलाओं की नि:शुल्क डिलीवरी की जा सकेंगी। वर्तमान में, जिला नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं व बीमार बच्चों के लिए केवल 40 बेड की व्यवस्था है। कई बार गर्भवती महिलाओं को उच्च केंद्र के लिए रेफर किया जाता है। नए अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं व विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्...