मऊ, अगस्त 7 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फ़िरोजपुरबाग स्थित एक अस्पताल के झोलाछाप चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने से जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों ने मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा किया। मौके की नजाकत को देखते हुए अस्पताल के सभी स्टाप फरार हो गए। वहीं जिला मुख्यालय से पहुंचे एक डाक्टर को पकड़कर धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामपुर पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार करने के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर मृतका के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने सेवा सदन के संचालक, जिला मुख्यालय से आए एक डाक्टर समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के सेमरीजमालपुर निवासी 32 वर्षीया सुमन पत्नी हरिश्चंद्र को प्रसव पीड़...