सोनभद्र, सितम्बर 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के उरमौरा में संचालित रामा हास्पिटल को जच्चा-बच्चा की मौत मामले में सील कर दिया गया। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार के निर्देश पर प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी डा.गुलाब शंकर यादव व क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह ने कार्रवाई की। देवरी नई बाजार निवासी पूनम पत्नी रामरतन को प्रसव पीड़ा होन पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह सितंबर को महिला का अपरेशन कर दिया गया। आपरेशन के बाद मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। बाद में महिला की हालत भी गंभीर होने पर वाराणसी के एलके हास्पिटल रेफर कर दिया गया जहां उसकी भी सोमवार की रात मौत हो गई। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने बताया कि जेठ शिवरतन ने इसको लेकर दूरभाष पर शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि आपरेशन के कुछ समय बाद तबीयत खराब होने पर एक यूनिट ब्लड चढ़ाकर पूनम को एंबुलेंस से वा...