श्रावस्ती, फरवरी 23 -- गिलौला। गिलौला में चार दिन पहले प्रसव के दौरान हुई जच्चा बच्चा मौत मामले में पुलिस ने दो अज्ञात समेत चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। कोतवाली भिनगा के केरवनिया निवासी रानी पत्नी सुरेश कुमार चौहान का आशा कार्यकर्ता के बहकावे में आकर गिलौला कस्बे में स्थित राम मेडिकल में प्रसव कराया गया था। प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी जबकि घर ले जाते समय महिला ने भी दम तोड़ दिया था। इस पर मेडिकल को सील कर दिया गया। वहीं पति सुरेश की तहरीर पर पुलिस ने आशा कार्यकर्ता नाम अज्ञात, प्रसव कराने वाली महिला नाम अज्ञात, प्रसव कराने वाले झोलाछाप मनोज गुप्ता व विनय गुप्ता निवासी गिलौला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...