महाराजगंज, अप्रैल 22 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौड़ा के लाइन टोला निवासिनी सुनीता की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। उसके बच्चे की भी जान नहीं बची थी। इस मामले में सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को जांच शुरू की। टीम ने उसके परिजनों का बयान लिया। सीएमओ ने इस मामले में चार सदस्यीय टीम बनाई है। इस टीम में एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डॉ. राजेश द्विवेदी व डॉ. अखिलेश यादव शामिल हैं। परिजनों के अनुसार बीते 11 अप्रैल को 27 वर्षीया सुनीता पत्नी रामू के पेज में जुड़वा बच्चे होने के बाद प्रसव पीड़ा हुई। उसे पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पीएचसी में उसे एक पुत्र पैदा हुआ। इसी दौरान उसके दूसरे बच्चे का पेन होने लगा और उसका कुछ अंग बाहर आ ...