श्रावस्ती, अगस्त 26 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों के लोग अब भी जच्चा बच्चा को टीका लगवाने से मना कर रहे हैं। इसलिए महिलाओं व बच्चों में कुपोषण बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर एसडीएम ने ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। यह टीम गांवों में जाकर अपने सामने टीकाकरण कराएगी। विकास क्षेत्र जमुनहा में 20 ग्राम पंचायत में लोग टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मी जब टीकाकरण के लिए जाती हैं तो कई बार विवाद करने लगते हैं। इसके कारण बच्चों व महिलाओं में कुपोषण की समस्या बढ़ती जा रही है। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए एसडीएम के नेतृत्व में तहसील सभागार में बैठक की गई।। जिसमें सीएचसी अधीक्षक मल्हीपुर डाक्टर ठाकुर दास, बाल विकास परियोजना अधिकारी जमुनहा विवेक साही व एडीओ पंचाय...