चंदौली, फरवरी 18 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पालिका कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को साधारण बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही स्वकर प्रणाली लागू करने और नगरीय इलाके में चलने वाले जच्चा बच्चा केंद्र को बंद करने पर सभासदों ने कड़ा विरोध जताया। इस दौरान कुछ समय के लिए सदन की बैठक में हंगामें की स्थिति हो गई। बैठक में सभासदों ने नगर पालिका क्षेत्र में एक अप्रैल 2025 से लागू होने वाली स्वकर प्रणाली 2024 को बिना चर्चा किये बोर्ड की बैठक में लाने पर विरोध किया। कहा कि सदन में बिना चर्चा किये इसे लागू नहीं किए जाए। वहीं जच्चा-बच्चा केंद्र बंद किये जाने के प्रस्ताव पर भी सभासदों ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान बैठक 13 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये। बोर्ड की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई...