बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जच्चा-बच्चा की देखभाल करना न सिर्फ आपकी जिम्मेदारी है, बल्कि यह आपका पहला कर्तव्य भी है। ममता, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उनकी सही से देखभाल करें। सदर अस्पताल में जीएनएम, ममता व अन्य स्वस्थकर्मियों को परिवार नियोजन और सुरक्षित प्रसव को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला में उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम प्रसाद ने कहा कि हमें उनकी देखभाल में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। एक छोटी से चूक से प्रसव में जटिलताएं बढ़ सकती हैं। इस कार्यशाला में प्रसव के बाद मिलने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो. इमरान, शशिकांत कुमार, राजीव कुमार, डॉ. वीणा कुमारी, ममता व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...