गौरीगंज, जून 4 -- अमेठी। संवाददाता अमेठी कस्बे के फायरबिग्रेड के पास स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए आई महिला की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने आनन-फानन में रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। परिजन घटना से आक्रोशित हो गए। बाद में नर्सिंग होम संचालक ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भगनपुर निवासी श्रीराम यादव अपनी गर्भवती पत्नी ऊषा यादव का प्रसव कराने मंगलवार की रात मुन्शीगंज रोड स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचे। जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया। बुधवार की भोर महिला की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज कराने संजय गांधी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने महिला व उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत होने की प...