बगहा, जून 30 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बुधवार को बगहा शहर से सटे छत्रौल में एक अवैध नर्सिंग होम में हुई जच्चा बच्चा मौत मामले में बगहा की एक दर्जन आशा व ममता पर कार्रवाई होगी। अवैध नर्सिंग होम से आशा व ममता के कनेक्शन की भी जांच बगहा पुलिस कर रही है। नगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को शहर से सटे छत्रौल में क्वैक मनोज कुमार के द्वारा अपने अवैध नर्सिंग होम में अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर प्रसूता का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान जच्चा एवं बच्चा की मौत हो गई थी। जिस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए क्वैक मनोज कुमार व उसके भाई श्रवण कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस को अवैध नर्सिंग होम से एक पंजी प्राप्त हुआ है। जिसमें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल की आधा दर्जन ममता व बगहा के आशा का...