एटा, नवम्बर 17 -- सीएचसी सकीट पर जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में जांच कमेटी की आख्या में ड‌्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स वीना देवी की लापरवाही माना है। कमेटी की जांच रिपोर्ट पर सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने सीएचसी सकीट की स्टाफ नर्स वीना देवी का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही पाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 13 दिसंबर को सीएचसी सकीट पर उदयपुर निवासी शिवानी पत्नी विनय ने रात्रि डेढ़ बजे मृत बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद भी प्रसूता की ब्लीडिंग नहीं रुकी। ब्लीडिंग होने के बाद भी सीएचसी पर मौजूद स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों ने आधा घंटे बाद ही घर ले जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया। उसने स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों से अत्यधिक ब्लीडिंग होने की बात कही लेकिन एक न सुनी और प्रसूता शिवानी को...