लखनऊ, अक्टूबर 31 -- तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने मामले की जांच शुरू की बिजनौर के बलवंतखेड़ा स्थित निजी अस्पताल का मामला लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर इलाके के निजी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय कमेटी ने निजी अस्पताल को नोटिस जारी कर इलाज से संबंधित दस्तावेज तलब किए हैं। कमेटी के मुताबिक सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से अस्पताल बंद है। एलडीए कॉलोनी के पराग रोड स्थित स्वरूप चंद्र खेड़ा निवासी बेचालाल की पत्नी ममता (30) ने बिजनौर बलवंतखेड़ा के निजी अस्पताल में मृत शिशु को जन्म दिया था। सोमवार शाम को ममता की भी मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत के बाद बेचालाल ने आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि अस्पताल में भर्ती करते समय डॉक्टर ने 32 हजार रुपए जमा कराए। ऑपरेशन के लिए चार बोतल खून मंगवाया। इसक...