सीतापुर, नवम्बर 17 -- महमूदाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद नोडल अधिकारी ने महमूदाबाद कोतवाली में डफरा में संचालित अवैध रूप से संचालित जेपीएस अस्पताल के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि सीएचसी रामपुर मथुरा क्षेत्र में डफरा के पास अवैध तरीके से बिना पंजीकरण संचालित जेपीएस हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। जच्चा-बच्चा के परिजनों ने बिना शिकायत के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की थी और मौत का शिकार हुई प्रसूता के परिजनों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्...