बदायूं, जुलाई 15 -- डिलीवरी को आई प्रसूता की डिलीवरी के बाद नवजात के साथ मौत के बाद अवैध रूप से संचालित अस्पताल के संचालन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रसूता और नवजात की मौत उपचार में लापरवाही से होने पर परिजनों ने हंगामा किया था। पुलिस ने सहसवान सीएचसी के एमओआईसी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण किये अस्पताल अवैध रूप से संचालित है। सहसवान कोतवाली पुलिस में मोहल्ला मिर्धा टोला स्थित संचालित सिटी हेल्थ केयर अस्पताल संचालक सौरभ वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बतादें कि मोहल्ला मिर्धा टोला स्थित सिटी हेल्थ केयर अस्पताल संचालित है। यहां गांव भवानीपुर खैरू निवासी मुस्कान पत्नी कय्यूम अहमद पुत्र हसीब का प्रसव हुआ है। रविवार की सुबह चार बजे प्रसव हुआ और फिर जच्चा-बच्चा की हाल...