नोएडा, मई 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। भंगेल स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल में जून से सभी सुविधाएं मिलनी शुरू होगी। वर्तमान में सिर्फ ओपीडी चल रही है। यहां 50 बेड पर इलाज की सुविधा मिलेगी। जच्चा बच्चा अस्पताल में सात डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है। करीब एक हफ्ते से ओपीडी चल रही है। आपातकालीन विभाग और 50 बेड का वार्ड आदि शुरू करने की तैयारी चल रही हैं। वहीं जांच मशीन, सहित अन्य उपकरण भी मंगाने के लिए शासन को पत्र लिखा जा चुका है। मई के अंतिम महीने में उपकरण सहित अन्य सामान मिलने की उम्मीद है। इसके बाद से अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार होगा। पूरी तरह से अस्पताल शुरू होने पर नर्सरी, आपातकालीन वार्ड, सामान्य वार्ड, टीकाकरण, प्रसव, सहित कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। यह जिले का पहला जच्चा बच्चा अस्पताल है। ओपीडी में यहां प्रत्येक दिन औसतन 30-40 ...