बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। एक के बाद एक मुठभेड़ में बदमाशों की धरपकड़ करने वाली पुलिस के लिए चार मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझाना चुनौती बन गई है। इनमें से दो केस तो इतने उलझ गए हैं, जिनमें जांच की दिशा ही तय नहीं हो पा रही है। मुंडेरवा थाने के रामपुर रेवटी में 4 मई 2024 को युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में गोरखपुर से फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। सीओ की देखरेख में चल रहा केस अब तक सुलझ नहीं सका है। वाल्टरगंज के जामवंत मर्डर केस में जांच की दिशा ही नहीं तय हो पा रही है। कप्तानगंज में स्कूल में छात्रा की हत्या कर शव लटकाने की घटना में करीबियों पर शक की सुई घूम रही है, लेकिन अब तक खुलासा नहीं हो सका है। नगर थाने के रानीपुर में महिला की गला कसकर हत्या में भी वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। एएसपी ओपी सि...