नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार की ओर से पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में जल्द ही तीसरी डायलिसिस यूनिट शुरू की जाएगी। इससे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के तीन जिलों की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। वर्तमान में दिल्ली सरकार के 10 अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है। सरकार इसे और विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है। नई यूनिट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत स्थापित की जाएगी। पूर्वी दिल्ली में डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान (कड़कड़डूमा) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (ताहिरपुर) में पहले से ही डायलिसिस यूनिट संचालित है। नई डायलिसिस यूनिट्स के तहत जिन मरीजों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है, उन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा। वहीं, तीन लाख से अधिक आय वालों के लिए मामूली शुल्क निर्धारित किया जाएगा...