नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के जग प्रवेश अस्पताल में संविदा पर 14 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 9 अक्टूबर को अस्पताल में वॉक इन इंटरव्यू होगा। निर्धारित तिथि के दिन इंटरव्यू से पहले सुबह नौ से दस बजे के बीच अस्पताल पहुंचकर इच्छुक अभ्यार्थियों को आवेदन देना होगा। नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित विशेष जानकारी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से ली जा सकती है। मेडिसिन, रेडियोलॉजी, सर्जरी, गायनी, एनेस्थीसिया, डर्मेटोलॉजी व पीडियाट्रिक विभाग में इन वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...