कानपुर, नवम्बर 5 -- कस्बा में स्थित गुरूद्वारा में बुधवार को कार्तिक मास के पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती का पर्व धूमधाम से व मनाया गया। इस मौक पर गुरूद्वारा में पहुंची महिलाओं ने संगीत के माध्यम से कीर्तन किए गए, वहीं पर लोगों को वाहे गुरु पर्व पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इसके बाद लंगर वितरण हुआ। पुखरायां के गुरूद्वारा में बुधवार को गुरु नानक देव की जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां पर गुरूद्वारा को फूलों से सजाया गया और रंग-बिरगी रोशनी की गई। यहां पहुंची महिलाओं में परमजीत कौर, दलजीत कौर, लाडी, कोमल, मीनू, मंजू गुलाटी, सिमरन, कुलवंत कौर आदि ने ढोलक मजीरे के साथ धन गुरुनानक, धन गुरुनानक ऐसा लंगर रचाया। जग ते कोई भूखा रह नहीं पाया, जिस ने पढ़ लई वाणी तेरी स्वर्ग दा राह पाया, जाट पात न जानी सतगुरु मर्दाने नु नाल चलाया धन गुरुनानक ...