पलामू, फरवरी 18 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। स्पेशल फोर्स झारखंड जगुआर के स्थापना दिवस पर सोमवार को बटालियन ने नक्सली हमले में शहीद कुंदन कुमार सिंह के परिजनों को सम्मानित किया। शहीद के पैतृक गांव गमहर बिगहा जाकर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने कुंदन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। शहीद जवान के पिता सुरेश सिंह व माता शारदा देवी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि कुंदन ने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देकर पुलिस बल व अपने परिजनों सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके बलिदान से क्षेत्र के युवाओं को देशहित में प्रेरणा लेने की जरुरत है। जगुआर ...