चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। सेरसा चक्रधरपुर के तात्वाधान में चल रहे 29 वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे के मैच में जगा यूनाइटेड भुवनेश्वर ने आरपीएफ सेंट्रल को 2-0 गोल से हराकर टूर्नामेंट का पहले क्वार्टर फायनल में अपना जगह बना लिया है। गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनियर डीएफएम सह खेल अधिकारी हेमंत मधुर की मंौजूदगी में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाने के पश्चात टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरु किया गया। दोनों टीमों के बीच मध्यानंतर तक कड़ा टक्कर हुआ। कई बार दोनों टीमों के बीच गोल के आसार बने। खेल में मध्यांतर के पूर्व जगा यूनाईटेड भुवनेश्वर की टीम के खिलाड़ी एकलव्य लकड़ा (जर्सी नंबर 9) ने 36 वें मिनट में एक गोल दागकर मैच में अपना बढ़त बना लिया। मध्यांतर तक भुवनेश्वर की टीम 1...